भाई तो भाई होता है
सबसे अलग और अनोखा होता है
एक ही माता-पिता की संतान
है उससे रक्त का नाता
कुछ भी हो
कितना भी लडें झगड़े
पर भाई तो भाई होता है
कब लड ले
कब एक हो जाय
इसलिए इनके बीच किसी को दखलंदाजी का अधिकार नहीं
यह बनावटी प्रेम नहीं
अटूट रिश्ता है
राखी का धागा नाजुक भले हो
पर उसे तोडना असंभव
यह डोर ममता की है
आशीर्वाद की है
माता-पिता के संबंध की है
इस जोड़ का तोड़ किसी के पास नहीं
No comments:
Post a Comment