मांग में सिंदूर
माथे पर बडी सी बिंदी
गले में मंगलसूत्र
करीने से पहनी हुई साडी
ऊपर से मैचिग जैकेट
हास्यस्मित बिखेरती
संसद के गलियारों में
संसद भवन में
अब वह नजर नहीं आएगी
भारतीयता की प्रतिमूर्ति
भाषण देने की कला
जब बोली तब सब सुनते ही रह गए
देखते ही रह गए
भारत की बेटी
आत्मसम्मान और स्वदेश प्रेम
कूट कूट कर भरा हुआ
विदेश मंत्री रही
हर भारतीय की समस्या सुलझाई
अपनी समझ
मां - बहन बन गई सबकी
यह भारतमाता की बेटी
अंतरराष्ट्रीय मंच पर दो टूक जवाब
शालीनता और मजबूती से अपना पक्ष रखना
तीज और करवा चौथ मनाना
विरोधी को भी भाई बना लेना
लडती रही
पार्टी की निष्ठावान नेता
अटल और अडवाणी की शिष्या
अब वह नजर नहीं आएगी
किसी दूसरे लोक में प्रस्थान कर चुकी
जाते जाते कश्मीर को भी स्वतंत्र होता देख गई
बरसों का अरमान पूरा हुआ
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हुआ
सच में स्वराज्य मिला
स्वर्ग को अपना बना देख
अब उस स्वर्ग में प्रस्थान कर गई
जहाँ जाना तो एक दिन सबको ही है
पर ऐसा मौका फिर दोबारा नहीं
अपने लोगों को जो ऊपर बैठे हैं
यह खुशखबरी भी तो देनी थी
इसलिए कुछ जल्दी में
समय से पहले ही चल पडी
हम सब को अलविदा कह गई
ऊपर के जन्नत से धरती के जन्नत कश्मीर का
नजारा देखेंगी
मन भर मुस्कराएगी
ज्यादा समय वहाँ रह न पाएगी
फिर भारतमाता की बेटी बनने
इस धरती पर आएगी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment