Monday, 9 September 2019

गणेश विसर्जन

गणेश चतुर्थी के साथ ही धूम-धाम से आगमन
बाजारों और सडकों पर रौनक
पंडालों में धूम
सब भक्ति में लीन
आरती और प्रसाद का आनंद
घर से लेकर सडक तक खुशनुमा आलम
फिर बिदाई का समय
वह भी बंटा हुआ
डेढ़ से दस - ग्यारह दिन
पर कुछ दृश्य जो विचलित कर गए
उठा उठा कर फेकना
यह तो दिल दुखाता है
इससे तो बेहतर होता
घर में ही श्रद्धा से टब में विसर्जन किया जाता
फेसबुक पर पूरे दुनिया के लोग
दूसरे धर्मों के लोग देखते हैं
उनको तो शंका होती होगी
ऐसा करें कि सब श्रद्धा से देखे
सम्मान की भावना जागृत हो
हमारी संस्कृति का आदर करे
विसर्जन में भी आदर्श हो
रिद्धिसिद्धि के देवता के सम्मान का ख्याल विसर्जन के बाद भी रखे

No comments:

Post a Comment