पिता हो आप
मैं आपकी लाडली
बचपन में आपकी उंगली पकड कर चली
जब जब गिरी तब तब उठाया
कंधे पर लादकर खिलाया
बस्ता ढो पाठशाला पहुंचाया
जब जब गलती की
समझाया और मनाया
कभी-कभी मेरी नादानी पर भी मुस्कराए
तमन्ना थी उडान भरने की
भरपूर साथ निभाया
अपनी इच्छाओं को कुर्बान किया
बहुत नाज नखरे उठाए अपनी लाडली की
आज वही लाडली सिसक रही है
जीवन डोर बांधी जिसके साथ
वह आपसा नहीं
लालची ,अंहकारी और क्रोधी
उसके साथ जीवन बिताना
नर्क से भी बदतर
मुझे और कुछ नहीं चाहिए
बस फिर अपने साथ ले लो
बेटी को इसलिए नहीं पाला था
पढाया लिखाया था
किसी का सहने के लिए
मैं जीना चाहती हूँ
आपका नाम रोशन करना चाहती हूँ
आपकी मेहनत को सफल करना चाहती हूँ
यहाँ मैं घूट घूट कर जी रही हूँ
हिम्मत ही नहीं होती थी
अब जाकर जुटाई है
आप समझ गए होंगे
पिता ही व्यथा समझ सकता है
अन्यथा लोगों का क्या है
बातें बनाना
मुझे विश्वास है
आप मुझे उस तरह बचा लेंगे
जिस तरह चिडियां अपने बच्चों को छुपा लेती है
यही आस है
आप पर विश्वास है
तभी तो जीना है
अपनी लडाई लडना है
कमजोर नहीं
बस मजबूर हूँ
पापा की बेटी हूँ
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment