काला - गोरा
लंबा - ठिंगना
खूबसूरत - बदसूरत
मोटा - पतला
यह हमारी खूबसूरती के पैमाने
व्यक्ति की काबिलियत कहीं पीछे छूट जाती है
उसकी योग्यता का मापदंड उसकी देहयष्टि से
उसके ज्ञान का आकलन उसके रूप - रंग से
वह क्या बोलता है यह नहीं
उसकी भाषा कौन सी है
अंग्रेजी आती है तब तो फिर क्या पूछना
फर्राटेदार अंग्रेजी के सामने अपनी भाषा को तुच्छ आंकना
शायद जानकारी के नाम पर शून्य हो
यह हमारे भारतीय समाज की विडंबना
पहले अपनी माता का आदर करे
तभी दूसरों का कर सकते हैं
व्यक्तित्व आकर्षक होना चाहिए
क्योंकि कहा जाता है न
First impression is the last impression
पर तन के साथ मन की खूबसूरती भी होना चाहिए
दया ,प्रेम ,ममता ,क्षमा
यह हमारे आभूषण होना चाहिए
हम तो ईश्वर की अमूल्य रचना है
तन भी सुंदर
मन भी सुंदर
तभी हम असल में खूबसूरत कहलाएगे
समाज के लिए
लोगो के लिए
देश के लिए
कुछ करना है
अपना अमूल्य योगदान देना है
इस मंच से हमें यह निश्चय करना है
तभी हम सही मायने में खूबसूरत कहलाएगे
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment