रेखा जो कभी पूरी नहीं होती
इसको छोटी कर दो
बडी कर दो
पर इसकी सीमा नहीं
यह जब चाहो जहाँ चाहो
आसानी से खीच दो
पर किसी को भी बडा बना दो
किसी को भी छोटा बना दो
यह तो ताकत है ही इसमें
पर इसकी विडंबना है कि
यह स्वयं कभी पूरी नहीं होती
इसकी अहमियत जानना जरूरी है
No comments:
Post a Comment