Friday, 11 October 2019

रेखा जो कभी पूरी नहीं होती

रेखा जो कभी पूरी नहीं होती
इसको छोटी कर दो
बडी कर दो
पर इसकी सीमा नहीं
यह जब चाहो जहाँ चाहो
आसानी से खीच दो
पर किसी को भी बडा बना दो
किसी को भी छोटा बना दो
यह तो ताकत है ही इसमें
पर इसकी विडंबना है कि
यह स्वयं कभी पूरी नहीं होती
इसकी अहमियत जानना जरूरी है

No comments:

Post a Comment