Sunday, 6 October 2019

जीवन को आसान बनाना है

माॅ बच्चे को ले स्कूल से लौट रही थी
अचानक घना अंधेरा
घनघोर बारिश का अंदेशा
हवा का तूफानी रूप
ऐसे में माँ का अचानक घबरा जाना
कदमों को जल्दी जल्दी रखना
बच्चे का रूक रूक जाना
आकाश को निहारता
प्रसन्नता से झूमता मचलता
हवा में हाथ लहराता
चलो जल्दी
बिजली कडक रही है
बारिश होगी
बच्चे का उत्तर
अरे रूको
देखो भगवान मेरा फोटो खीच रहे हैं
अपने कैमरे से
माॅ दंग रह गई
अचानक बारिश भी झमझमा उठी
बच्चा नाच उठा
बारिश के पानी में छप छप पैर डालकर
कभी मुख कभी चेहरे पर
वह भरपूर आनंद ले रहा है
माॅ चिंतित है
वह निश्चिंत है
यही तो असल मे जीना है
तूफानी हवा
झमझमाती बरसात
कडकती फडकती बिजली
बच्चे की नजर से देखना है
जीवन को आसान बनाना है
यह सब तो होगा ही
बच्चा बन उसका लुत्फ उठाना है

No comments:

Post a Comment