है यह छुट्टी का वार
नाम है इसका इतवार
सबको रहता इसका इंतजार
तभी तो रहता है इतराकर
आते आते देर लगाता
पूरा हफ्ता इंतजार करवाता
काम से जब सब थक जाता
तब यह सुकून देने आ जाता
एक दिन ही रहता
पर पूरे हफ्ते की ताजगी दे जाता
सभी करते हैं इससे प्यार
सभी को रहता इसका इंतजार
इस दिन पूरी आजादी
नहीं किसी का रोकटोक
न किसी का बंधन
पूरी स्वतंत्रता
सोचकर ही मन खुश
हाँ कल इतवार है
No comments:
Post a Comment