Sunday, 20 October 2019

बापू सर पर हाथ रख सोच रहे हैं

गांधी सोच रहे हैं
ऊपर से अपने भारत को देख रहे हैं
आखिर राष्ट्रपिता जो ठहरे
स्वर्ग में भी सुकून कैसे मिलेगा
नीचे देखा तो
कचरे के ढेर और कूडा
यह क्या हो गया मेरे देशवासियों को
मैंने तो स्वच्छता का संदेश दिया था
स्वयं हाथ में झाडू उठाया था
स्वावलंबन का महत्व समझाया था
अब थोड़ा और आगे नजर डाली
यह क्या झूठ का बोलबाला
हमारे नेता ही जमकर झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं
सादा जीवन का उदाहरण रखा था
यह तो अपना ही घर भर रहे हैं
आए दिन जेल जा रहे हैं
अब थोड़ा और आगे नजर डाली
सत्याग्रह का क्या हाल है
अपनी नाजायज मांग मनवाने के लिए कोई भी धरने पर बैठ रहा है
बस ,रेल ,पब्लिक प्रॉपर्टी जलाई जा रही है
तोड़ फोड़ जम कर
जब मन आया धरने पर बैठ गए
जनता को बेवकूफ बना मलाई स्वयं खा रहे
बापू को अब कौन पूछता है
सत्याग्रह को कठपुतली बना दिया है
बुरा मत देखो बुरा मत सुनो बुरा मत बोलो
तीन बंदर यह प्रतीक तो गायब है
बुराई और आलोचना की भरमार
किसी को कुछ भी बोलो
प्रजातंत्र को जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही
रही बात राम राज की
तो राम तो स्वयं विवाद में
उनके नाम पर अशांति फैलाई जा रही
अहिंसा तो दूर खडी तमाशबीन है
हत्यारो के सम्मान की बात हो रही है
हत्या को जायज ठहराया जा रहा है
वैष्णव जन तो तेने कहिए
पीर पराई जाने रे
यह भावना विलुप्त
अब गांधी सर पर हाथ रख कर कह रहे हैं
ईश्वर - अल्ला तेरो नाम
सबको सम्मति दे भगवान

No comments:

Post a Comment