दोस्तों का साथ हो
तब वीरान भी गुलजार
कल मजा आ गया
खा खाकर पुरानी यादें ताजा हो गई
केक ,ढोकला , पेड़ा ,पूडी
नमकीन तीखा सेव ,साबूदाना की खिचड़ी ,जलेबी
ऊपर से ककडी- टमाटर का सलाद
शाम तक पेट में थे विद्यमान
बंधन तोड़ जी भर खा मन तृप्त
सारे पकवानों का मजा
ऊपर से सबसे मिल कर
लगा पिकनिक मना ली आज
जी भर कर बात
मन खोल कर रखना
हंसी के ठहाके लगाना
इन सब से दिन बन गया मेरा
धन्यवाद सभी को
😄😄😄😄
No comments:
Post a Comment