परिवर्तन प्रकृति का नियम
जो कल था वह आज नहीं
जो आज है कल नहीं
यह तो हर बात में लागू
संबंधों में भी यही बात
जब कुछ भी स्थायी नहीं
तब संबंध कैसे
वह भी परिवर्तित होते हैं
विचारों से
भावनाओं से
पहले ऐसा था
अब ऐसा नहीं है
बदल गया है
सही है
जो बच्चा था
अब युवा है
जो युवा था
वह अधेड़ है
जो अधेड़ था
वह वृद्ध हो चला है
समय बदल डालता है
परिस्थितियां बदल डालती है
मजबूरी बदल डालती है
जिम्मेदारिया बदल डालती है
रुतबा और ओहदा बदल डालता है
संपत्ति और पैसा बदल डालता है
और उम्र बदल डालती डालती है
व्यक्ति ढलता रहता है
बदलता रहता है
सामंजस्य करता रहता है
विकास करता रहता है
विचार बदल जाता है
तब वह पहले जैसा कैसे रहेगा
संबंधों में भी वह बात कैसे रहेगी
जब स्थायी कुछ नहीं
तब संबंध कैसे ??
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment