Thursday, 14 November 2019

हममें भी एक छोटा बच्चा है

तुममें भी एक छोटा बच्चा है
वह जिद करता है
वह ललचाता है
वह झगड़ता है
वह मनचाहा खाने को मचलता है
वह रूठता है
कुछ करने से पहले डरता है
माँ के आँचल में छुप जाना चाहता है
बिना कारण इधर-उधर करता है
चोट लगने पर माँ याद आती है
डरने पर बाप रे निकलता है
किसी के कटु बोलने पर ऑसू निकल आते हैं
अभी भी कोई मुझे गुडिया से संबोधन करें
अरे पगली है
नासमझ है
यह बोलकर अपनापन दिखाए
लाड करे ,दुलराए
अंदर से कोई आवाज आती है
अभी भी तो मुझमें एक छोटा बच्चा है

No comments:

Post a Comment