Saturday, 23 November 2019

पिक्चर अभी बाकी है महाराष्ट्र का

यह क्या हुआ
कैसे हुआ
कब हुआ
रात तक खबर कुछ
सुबह कुछ
अखबार कुछ और कह रहाहै
टेलीविजन कुछ और कह रहा है
रातोरात परिवर्तन
यह तो वैसे ही हुआ
जैस राम का राज्याभिषेक होने वाला था
घोषणा हो गई थी
सुबह वन गमन करना पडा
राम ने सत्ता छोड़ी थी
यहाँ सारा खेल सत्ता के लिए
राजनीति में सब जायज है
कुछ भी हो सकता है
तब इससे ज्यादा और क्या होगा
किसने धोखा दिया
किसने पीठ में छुरा घोंपा
यह तो बाद की बात
देवेन्द्र को गद्दी पर आसीन कर दिया गया है
सब अवाक ,अचंभित
राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी पवार साहब भी भांप नहीं पाए
क्योंकि विभिषण तो घर का ही है
वह हुआ जो सोचा ही नहीं
अमित शाह ,पवार साहब से आगे निकल गए
अब पवार साहब क्या करेंगे
चुप तो बैठने वालों में से नहीं
अगर सच में उन्हें कुछ पता नहीं
यहाँ तो ठगी शिवसेना गई है
कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पडने वाला
वह तो बहती गंगा में हाथ धोने वाली थी
फर्क पवार साहब और उद्धव साहब को  पडा है
अब कौन कैसे अपनी साख बचाएगा
यह तो राजनीति ही जानेंगी
पिक्चर अभी बाकी है

No comments:

Post a Comment