सुहानी सुबह
शांतिदाई रात्रि
एक अदद घर
पेट भर भोजन
प्रिय स्वजन
सब सुखी और संपन्न
कामकाज
शिक्षा
योग्यता
सम्मान
स्वस्थ शरीर
सुंदर मन
ईश्वर भक्ति
संतुष्टि
धीरज
शांति
इतनी खुशी काफी है खुश रहने के लिए
बहुत ज्यादा नहीं चाहिए
न कोई झोल न झमेला
उपरोक्त सभी मिल जाए
तब आसान हो जाए
जीवन का हर खेला
No comments:
Post a Comment