किसने भूत को देखा है
शायद नहीं
किसी को कल्पना
किसी को भ्रम
पर लगता है
भूत है अवश्य
तभी तो हम डर जाते हैं
उसका नाम सुनकर
बडे बडे भी यह भय मन में समाए रहते हैं
अब भूत क्या है
इससे तो अंजान
पर हमारे मन के किसी एक कोने में गहरे पैठा है
वह शक है
या विश्वास
पर भूत है अवश्य
वह है हमारा डर
No comments:
Post a Comment