*रामायण का संदेश*
*राजाराम* को *सन्यासी राम* बनने की जब आज्ञा मिली,तब *दशरथनंदन* ने कहा कि वनवास से मुझे चार लाभ होंगे।1, पिता के वचन पूरे होंगे तो उनके यश में वृद्धि होगी।2,मां कैकेयी की आज्ञा का पालन होगा।3,छोटे भाई भरत का राज्याभिषेक होगा। 4,वनवास के दौरान मुझे संत महात्माओं का दुर्लभ दर्शन होगा।राम ने वनवास का आदेश मिलने पर उससे होनेवाले लाभ की सोचा,यही सकारात्मकता है।
लॉकडाउन पर तो हम घर पर हैं इसके दौरान चार लाभ हैं।1,आत्म चिंतन का समय मिलेगा।2,अपने से कमजोर लोगों की मदद कर अपने यश में वृद्धि करेंगे।3, अपने परिवार को समय देकर एकता को मजबूत करेंगे।4, साफ सफाई कर घर को मकान से भवन बनाने की प्रक्रिया शुरु होगी।
No comments:
Post a Comment