हो हल्ला मचा हुआ है
आजकल सब जगह यही चर्चा
किसने कितना दान दिया
क्या फर्क पडता है
बताया तब भी
न बताया तब भी
दान तो दान है
नाम के लिए नहीं
मानवता के लिए
लोग बढ चढकर आगे आ रहे हैं
सब आभारी हैं
ईश्वर ने जब दिया है
तब मदद करना भी फर्ज बनता है
जो भी दे
जितना भी दे
सभी का शुक्रगुजार
कोई करोडों दे
कोई कुछ रूपये ही दे
अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार
मानवता की मदद ही होगी
बूँद बूँद से घट भरता है
No comments:
Post a Comment