आप बडे ओहदे पर हो
डाॅक्टर हो
इंजीनियर हो
अफसर हो
कोई फर्क नहीं पड़ता
अगर इंसानियत न हो
केवल पैसे को महत्व देते हो
गरीब अमीर का भेदभाव करता हो
निंदा और चुगलखोरी में हो
भ्रष्टाचार में लिप्त हो
लोगों के जीवन से खिलवाड़ करता हो
वह तो समाज के मुंह पर तमाचा है
आप धनाढ्य तो हो सकते हैं
पर मानव नहीं
वह मनुष्य क्या मनुष्य है
जो किसी के काम न आ सके
No comments:
Post a Comment