Monday, 25 May 2020

बेटी भी श्रवण कुमारी हो सकती है

श्रवण कुमार बेटा होता है
तब बेटियां भी श्रवण कुमारी हो सकती है
आज इस संकट की घड़ी में
एक बेटी ने साइकिल चला पिता को घर पहुँचाया है
उम्र छोटी सी
सफर सैकडों किलोमीटर का
न जाने कितनी बेटियां ऐसी है
जो घर परिवार को संभाल रही है
नाम ऊँचा कर रही है
योगदान दे रही है
लेकिन तब भी अपेक्षा बेटे की ही होती है
मन के किसी कोने में
यह बात जरूर होती है
काश यह बेटा होता
अब इस विचारधारा को छोड़ना होगा
खुशी खुशी बेटी के योगदान को स्वीकारना होगा
बेटा पानी देगा
और बेटी के घर का पानी भी न पीएगे
इस सोच को बदलना पडेगा
संतान तो संतान ही होती है
फिर वह बेटी हो या बेटा
क्या फर्क पडता है
बस लायक हो
याद रखिए
बेटा ही नहीं
बेटी भी श्रवण कुमारी हो सकती है

No comments:

Post a Comment