Wednesday, 20 May 2020

यह भी चला जाएगा

यह भी चला जाएगा
हमेशा तो कोई नहीं रहता
आज नहीं तो कल
जाना सबको है
वह वक्त हो या व्यक्ति
हाॅ अपनी छाप अवश्य छोड़ जाता है
कुछ सालोसाल लोगों के दिल और दिमाग पर हावी
कुछ भूल जाते हैं
स्मृतियों का दंश कभी-कभी चुभता रहता है
आगे तो बढना है
पीछे तो लौटा नहीं जा सकता
देश ने तमाम त्रासदी देखी है
विभाजन से लेकर आज तक
बहुत से उसके मुक्तभोगी है
वह फिर उठ खडे हुए
हिम्मत और धैर्य नहीं छोड़ा
कहाँ से कहाँ पहुँच गए
आज भी यही हो रहा है
लोग सामना कर रहे हैं
कुछ भुगत रहे हैं
वह जो उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी
सब कुछ खत्म
देखते देखते
दोषी कौन
यह तो बाद में
वह तो समय बतलाएंगा
हो सकता है
लोग भूल भी जाएं
व्यक्ति स्वभाव है
बातों में जल्दी आ जाता है
खैर अब तो देखना है
यह भी चला जाएगा
हमेशा तो कोई नहीं रहता

No comments:

Post a Comment