आसमां से चांद भी देखता होगा धरती का हाल
आज यह क्या हो रहा है
क्यों फिजा उखड़ी उखड़ी सी है
शमा उजड़ी उजड़ी सी है
तल्खी बिखरी हुई सी है
लोग मेरा दीदार करना भी भूल रहे
आज मेरी चांदनी भी सहमी-सहमी सी है
धरती का हाल देख कुछ उदास सी है
तारे भी गमगीन से है
मेरी खूबसूरती कही छुप सी गई है
आज किसी को कुछ नहीं सूझता
सब मायूस और परेशान
आज कोई नजारा नहीं देख रहा
कोई कैमरे में कैद नहीं कर रहा
न जाने कितने चल रहे
न जाने कितने सडक पर सो रहे
इतना बडा आसमान
वह भी है मजबूर
बेबसी का दीदार कर रहा
मैं तो रात भर आवारगी करता हूँ
यहाँ से वहाँ घूमता हूँ
एक जगह तो ठहरता नहीं हूँ
ऑख मिचौली करता हूँ
तारों के साथ खिलखिलाता हूँ
पर यह दृश्य देख मन नहीं करता
पूरे विश्व के यही हालात
चांद पर पहुँचने वाले
धरती पर ही पैर नहीं टिक पा रहे
अब तो देखा नहीं जाता
मन करता है
यही ठहर जाऊं
कुछ तो मरहम लगाऊ
और कुछ तो नहीं
अपनी रोशनी ही फैलाऊ
शीतलता से नहलाऊ
धरती जब बेहाल
तब मैं कैसे रहूँ खुशहाल
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment