कितना निर्मल है मन
हमारी निर्मला सीतारामण जी का
नारी भी है
ममता से भरपूर
राहुल गांधी तो नौटंकी कर रहे हैं
यह आपकी अनुभवी ऑखों ने पहचान लिया
बीस लाख करोड़ का पैकेज
तब भी मजदूर सडक पर
वह लोग भी नौटंकी कर रहे हैं
बस और गाडी की व्यवस्था
फिर भी पैदल चल रहे हैं
भोजन मिल रहा है
फिर भी भूखे मर रहे हैं
बस के सामने आ जा रहे हैं
पटरी पर चल रहे हैं
सर रखकर सो भी रहे हैं
अपनी जान आप ही जोखिम में डाल रहे हैं
तब आप क्या कर सकती है
आपकी सरकार क्या कर सकती है
आपके नेता तो मदद कर ही रहे हैं
मजदूरों का सामान भी उठा रहे हैं
राहुल गांधी तो बतिया रहे थे
उनका समय नष्ट कर रहे थे
आप तो प्याज नहीं खाती
तब क्या जाने
आप पैदल तो नहीं चलती
तब क्या जाने
पैदल वालों का दुख दर्द
आप भी आ जाती सडक पर
थोड़ा हमदर्दी दिखा देती
नौटंकी ही सही
वैसे भी नेता से अच्छा कोई अभिनेता नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment