Monday, 11 May 2020

वह कहीं का नहीं रह गया

वह हौसला ही क्या
जो हालात से बदल जाय
हौसला तो वह है
जिससे हालात बदल जाय
आज सब बदहाल है
यह जानना भी जरूरी है
यह बदहाली स्थाई नहीं
कल को खत्म भी होगी
जो इसका सामना कर लिया
वह बन गया
जो घबरा गया
वह रूक गया
इतिहास कहता है
बहुत से तूफान आए और गए
जो रह गया वह रह गया
जो उड गया वह उड गया
जड को जिसने कस कर नहीं पकड़ा
घबरा कर छोड़ दिया
वह कहीं का नहीं रह गया

No comments:

Post a Comment