वह हौसला ही क्या
जो हालात से बदल जाय
हौसला तो वह है
जिससे हालात बदल जाय
आज सब बदहाल है
यह जानना भी जरूरी है
यह बदहाली स्थाई नहीं
कल को खत्म भी होगी
जो इसका सामना कर लिया
वह बन गया
जो घबरा गया
वह रूक गया
इतिहास कहता है
बहुत से तूफान आए और गए
जो रह गया वह रह गया
जो उड गया वह उड गया
जड को जिसने कस कर नहीं पकड़ा
घबरा कर छोड़ दिया
वह कहीं का नहीं रह गया
No comments:
Post a Comment