Sunday, 21 June 2020

गर्भवती और ग्रहण

आज ग्रहण है सूर्य ग्रहण
बहुत से नियम
बहुत सी परम्पराएं
धर्म से जुड़ी
विशेषकर हिंदू धर्म से
पर देखा जाय तो
यह विज्ञान सम्मत है
गर्भवती स्त्री को ग्रहण काल में
बहुत सावधानी बरतनी चाहिए
निद्रा से लेकर खानपान
अन्य क्रिया कलाप

हमारी पाठशाला में एक टीचर थी
साऊथ इंडियन मिसेज सुब्रमण्यम
विज्ञान की पर और भी नाॅलेज
उन्होंने बताया था तब तक नहीं पता था
बच्चा जब माँ के गर्भ में रहता है
तब वह एक थैली जो पानी से भरी होती है
उसमें ही
ग्रहण काल में सबसे ज्यादा प्रभाव पडता है
पानी पर
फूल - पत्तों पर भी
इसलिए यह शास्त्रो में कहा गया है

सूर्य ही तो जीवन है
जब उस पर ग्रहण लगा है
तब पृथ्वी के सारे जीव प्रभावित होंगे ही

No comments:

Post a Comment