आज ग्रहण है सूर्य ग्रहण
बहुत से नियम
बहुत सी परम्पराएं
धर्म से जुड़ी
विशेषकर हिंदू धर्म से
पर देखा जाय तो
यह विज्ञान सम्मत है
गर्भवती स्त्री को ग्रहण काल में
बहुत सावधानी बरतनी चाहिए
निद्रा से लेकर खानपान
अन्य क्रिया कलाप
हमारी पाठशाला में एक टीचर थी
साऊथ इंडियन मिसेज सुब्रमण्यम
विज्ञान की पर और भी नाॅलेज
उन्होंने बताया था तब तक नहीं पता था
बच्चा जब माँ के गर्भ में रहता है
तब वह एक थैली जो पानी से भरी होती है
उसमें ही
ग्रहण काल में सबसे ज्यादा प्रभाव पडता है
पानी पर
फूल - पत्तों पर भी
इसलिए यह शास्त्रो में कहा गया है
सूर्य ही तो जीवन है
जब उस पर ग्रहण लगा है
तब पृथ्वी के सारे जीव प्रभावित होंगे ही
No comments:
Post a Comment