Sunday, 2 August 2020

वही तो आपका दोस्त है

दोस्ती में नफा नुकसान नहीं होता
दोस्त कैसा भी हो
अच्छा या बुरा नहीं होता
दोस्त बस दोस्त होता है
दोस्त बनाना नहीं पडता
बन जाते हैं
जिससे मन मिल जाएं
जिसके सामने दिल खोलकर रख दे
जिस पर अपनी नाराजगी जाहिर करें
जिस पर अधिकार जताए
जिसकी खुशी में खुश
गम में गमगीन
जिसको कभी भी आवाज दे
वह दौड़ा चला आए
जिसके घर का दरवाजा हमेशा खुला रहे
जिसके साथ सहज रहे
कुछ न छिपाना पडें
आप हर रूप में उसे स्वीकार हो
आपकी गलती भी उसे नागवार न लगे
वही तो आपका दोस्त है

No comments:

Post a Comment