आज मेरी जान परेशान है
वह मेरी मुंबई
कर्मठ मुंबई आज चर्चा में है
नशा और बॉलीवुड
ऐसी तो नहीं थी
हमारी फिल्म इंडस्ट्री
राज कपूर और दिलीप कुमार
दादा साहब फाल्के से लेकर आज की पीढ़ी
कितना बदल आ गया है
आदर्शों की धज्जियां उड़ाई जा रही है
यह नहीं पता कि
उनकी पिछली पीढ़ी ने कितनी मेहनत की है
आज उन्हीं के बच्चे
सब ऐसे नहीं है
फिर भी
चलन तो चल निकला है
आज सुशांत जैसा होनहार और उभरता हुआ सितारा
ड्रग की भेंट चढ गया
न जाने ऐसे कितने होनहार लिप्त है इसमे
यह सब बंद होना चाहिए
हमारे पहले वाले सितारे
गुरुदत्त और मीना कुमारी को शराब ने छीन लिया
आज समय शराब से ड्रग तक पहुंच गया है
यह सिलसिला कब रूकेगा
कुछ मछलियाँ सारे तालाब को गंदा कर रही है
इन सब मछलियों को जाल में लेना ही पडेगा
पूरा सफाई अभियान छेड़ देना है
फिल्म इंडस्ट्री को तो साफ करना ही पडेगा
ये नायक और नायिका हैं
हमारे बच्चे इनका अनुकरण करते हैं
समाज इनको आदर्श मानता है
तब तो इनको भी स्वच्छ होना पडेगा
परदे पर कुछ
असल जिंदगी में कुछ
यह दोहरा चरित्र
अब नहीं चलेंगा
ढूंढ ढूंढ कर साफ किया जाय
नाला , तालाब , नदी और समुंदर
किसी को भी बख्शा न जाय
अगर राजनेताओं पर ऊंगली उठ सकती है
तब तो यह तो अभिनेता है
जननायक है
अपने पर अंकुश लगाने की जरूरत है
डरना होगा
नहीं तो समाज इन्हें छोड़ देगा
अगर यह इंडस्ट्री साफ नहीं होगी
तब इसका सफाया हो जाएगा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment