दिल को शूट करू या दिमाग को
चलो दिमाग को ही शूट कर लेता हूँ
उत्तराखंड के युवा विभव ने यही किया
यहाँ कौन हावी हुआ
दिल पर दिमाग
या दिमाग पर दिल
दिमाग से भी सोचता तो यह नहीं करता
दिल से भी सोचता तो यह नहीं करता
दिल और दिमाग दोनों ब्लाक
आत्महत्या बढता जा रहा है
नैराश्य के गर्त में युवा सबसे ज्यादा डूब रहा है
प्रेम में असफल
बेकारी की समस्या
यह सब तो पहले भी था पर यह हाल नहीं था
अब तो दिल और दिमाग दोनों काम नहीं कर रहा है
छोटी छोटी बातों का बुरा मान जाना
आत्महत्या जैसा कदम उठाना
इतना बडा संगीन अपराध
अपने लोगों को जीते जी मार डालना
संघर्ष का सामना न कर पाना
जीवन से भागना
यह तो निरा स्वार्थ है
कायरता है
एक जीवन को झटके में खत्म करना
आत्महत्या जैसे फैशन बन गया है
उसने किया तो हमने भी कर लिया
अनमोल जीवन
माता-पिता की परवरिश
उनका प्यार - देखभाल
परिजनों का कुछ सोचा होता
तब दिल भी यही कहता
दिमाग भी यही कहता
ऐसा मत करो
ऐसा मत करो
जीवन का अंत तो इस तरह मत करो
अपने माता-पिता को जीते जी मत मारों
संघर्षो का सामना करों
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment