Tuesday, 3 November 2020

वर्तमान से दोस्ती कर ले

मैं हैरान रहता हूँ
मैं परेशान रहता हूँ
मैं तनाव ग्रस्त रहता हूँ
मैं उदास रहता हूँ
मैं चिंतित रहता हूँ
यह सब क्यों
चिंतन करा पता चला
मैं भूतकाल में रहता हूँ
मैं भविष्य काल में जीता हूँ
वर्तमान की ओर तो ध्यान ही नहीं जाता
तब क्या हुआ था
अब क्या होगा
यह तब और अब के चक्कर में फंस कर रहता हूँ
चक्कर काटता रहता हूँ
गोल गोल घूम फिर उसी स्थान
कभी इधर कभी उधर
कभी दाएं कभी बाएं
एक टीसता है
दूसरा डराता है
बीच वाला बुत बना देखता है
समझ नहीं पाता
आखिर यह चाहता क्या है
भूत और भविष्य के चक्कर में
मुझे नजरअंदाज कर डाल रहा है
जबकि सच तो है
जो है सो मैं ही हूँ
इस समय भी इसका साथ मैं ही निभा रहा हूं
कब यह मेरी अहमियत को समझेंगा
और तनाव - परेशानी से बाहर निकलेगा
यह बस मेरी ओर ध्यान दें
सब आप ही आप ठीक हो जाएगा
क्योंकि अतीत और भविष्य के गर्भ में मैं ही हूँ
मुझे सुधार ले सब सुधर जाएंगा
अतीत और भविष्य के भंवर को छोड़
वर्तमान से दोस्ती कर ले
जिंदगी का सफर आसानी से कट जाएगा

No comments:

Post a Comment