फौजी की माँ
फौजी की पत्नी
फौजी के भाई , पिता , चाचा
फौजी के बेटे - बेटी
फौजी का बाकी परिवार
फौजी के दोस्त - रिश्तेदार
फौजी का गाँव
फौजी का शहर
फौजी का देश
सबको गर्व उस पर
हो भी क्यों न
आखिर वह उनके लिए जीता - मरता
उसका जीवन उसका नहीं
जिस दिन फौज में भरती
फर्ज का कर्ज उतारने की जिम्मेदारी
वह सारे रिश्तों - नातों से अलग
बस एक ही
जब जाता है वह बार्डर पर
सारी मोह - माया सब यही रह जाना है
उसको एक ही लक्ष्य ध्यान रखना होता है
दुश्मन का जवाब
उस पर वार
गोली का जवाब गोली से
उसका दिल नहीं धडकता
उसकी गोली धडधडाती है
किसी का धड तो किसी का सर चीर जाती है
इस पर वह झूम उठता है
दुश्मन के लिए तो कहर बन जाता है
फर्ज अदा करते - करते शहीद हो जाता है
अंत तक वह बस फौजी ही रहता है
यही दास्तां है उसकी
देश उसकी शहादत को नमन करता है
सबके ऑखों में ऑसू छोड़
वह हंसते हंसते इस दुनिया से कूच कर जाता है
यही उसकी जिंदगानी
यही उसकी कहानी
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment