सबने दी शुभकामनाएं
सबने अदा की शुक्रिया
आदान-प्रदान हुआ
खुशियों के संदेशों का
आभार है नये साल का
अवसर प्रदान किया
कुछ रूठे फिर माने
कुछ बिछुडे फिर मिले
शिकवा - शिकायत दूर हुई
यह होता है हर बार
तभी तो आता है त्योहार
तभी तो आता है नया साल
जबकि जीवन तो वहीं है
फिर भी कुछ आशा - उमंगे हैं
जो पूरी होनी बाकी है
बालों में है चांदी
इच्छा है सोनेरी
हर सपना पूरा हो अपना
अपने के साथ साथ अपनों का भी
यही नए साल की मंगल कामना
No comments:
Post a Comment