जीवन परिवर्तनशील है
सब कुछ बदल जाता है
स्थायी कुछ भी नहीं
जीवन ही नहीं तब और की क्या ??
प्रकृति में बदलाव होता रहता है
यह उसका नियम है
रिश्ते - नाते बदल जाते हैं
हम भी बदल जाते हैं
सोच बदल जाती है
नया विचार आने लगता है
जो कल सोचते थे वह आज नहीं
जो कल धारणा थी वह आज नहीं
जो कल विश्वास और भरोसा था
वह भी आज नहीं
समय के साथ सब बदलता है
कल जो थे वह आज नहीं
आज जो है वह कल नहीं
यही सत्य है
No comments:
Post a Comment