बच्चे आने वाले हैं
दादी ने यह जाना था
तबसे खुश हो जुट रही थी
नए नए पकवान बनाने में
लड्डू , मठरी और शकरपारे
बच्चे तो आए
वह तो पिज्जा - बर्गर वाले
उनको तो यह नहीं भाया
केडबरी , चाकलेट और चिप्स
यह था उनका प्रिय
दादी का पकवान देखते ही
सिकुड़ जाता मुख
यह क्या है
हम तो इसे नहीं खाते
छी छी इतना तेल
दादी मन ही मन सोचती
यही खाकर तो तेरा बाप हुआ है बडा
आज तक मजबूत है
बीमारी से दूर
तुम लोगों की ऑखों में अभी से चश्मा
दुबले - पतले हाथ - पैर
वह घी वाले लड्डू
एक खा लिया तो पेट भर गया
बादाम - पीस्ता से भरा हुआ
उसके सामने पास्ता की क्या बिसात
यह बात दिगर है
यह हाथ का बना हुआ
वह रेडीमेड है
उसमें प्यार की खुशबू
इसमें बिजनेस की महक
जो सब पर हावी हो रही है
घर के खाने से बाजार का खाना स्वादिष्ट लगता है
प्यार का मोल अब नहीं रहा
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment