Sunday, 14 February 2021

Happy Valentine's day

हाथ पकड़ना आसान है
जीवन भर उस हाथ को थामे रहना
उसे वैसे ही स्वीकारना
जैसा है वह
साथ निभाना हर परिस्थिति में
सब कुछ करने के लिए तैयार
जान देना तो आसान है
उस जान के लिए जीना
उसके जीवन में खुशियाँ बिखेरना
वह निश्चिंत रहे
सब कुछ छोड़
अपने उस साथी पर
हाथ पकड़ा है तब कभी मझधार में नहीं छोड़ेगा
अपने से ज्यादा अपने उस जान की हिफाजत
उसकी चोट सहना असह्य
दिखावा नहीं सही अर्थों में मनमीत
ऐसा साथी मिल जाएं
तब तो बात बन जाए
जीवन जीने का मजा आ जाएं
प्रेम करना आसान है
उस प्रेम को बडी शिद्दत से निभाना
यह तो बिरलो को ही आता है
जान देना और जान लेना
यह प्रेम नहीं
प्रेम में तो त्याग और समर्पण हो
ऑखों से देखते ही अपने अपने प्रिय के अंतर्मन में झांक लें
वह एक - दूसरे में समाहित हो जाएं।
उसका दुख उसका सुख अपना हो जाएं
वह स्त्री और पुरुष नहीं
एक दूसरे के पूरक हो
हर हाल में यह हाथ और साथ
तब तो जीवन जीने का मजा आ जाएं
एक दिन नहीं हर दिन वेलेंटाइन डे हो

No comments:

Post a Comment