तुम खुदा की नियामत हो
खुद को पहचानो
न जाने तुममें क्या - क्या हो
तुममें ज्ञान -विद्या
तुममें साहस - बल
तुममें धीरज - सहनशीलता
तुममें त्याग - समर्पण
तुम शक्ति हो
तुम सौंदर्य हो
तुममें अपार सामर्थ्य
तुम्हारे लिए कुछ असंभव नहीं
तुम जननी हो
तुम भगिनी हो
तुम भार्या हो
तुम तो ईश्वर की भी जन्मदात्री
वह भी तुम्हारे सामने नतमस्तक
संसार को चलाने वाली धुरी
तुम बिन संसार अधूरा ।
तुम नारी हो
सब पर भारी हो
No comments:
Post a Comment