बच्चा है
उसका कुछ अधिकार है
खेलना - कूदना
मत रोके
पढाई के नाम पर
पढना जरूरी है
पर गुलामी नहीं
पूरा दिन किताब में सर गडाए
कमरे को जेल और उसे कैदी बना कर
यह तो सरासर उसके बालपन के साथ अन्याय
तब तो वह सिमट कर रह जाएंगा
उस बाॅयलर मुर्गे की तरह
चूजों को पालते हैं
खाना - पीना देकर उनको तैयार कर देते हैं
मोटा - ताजा पर वह किसी काम का नहीं
सुरक्षा और देखभाल उतनी ही
जितनी आवश्यक
आवश्यकता से ज्यादा हो जाय तब तो अवरूद्ध
बाज पक्षी बनाएं
उडने के लिए छोड़ दे
नजर रखें कि वह गिरे नहीं
पर उसकी उडान को न रोके
No comments:
Post a Comment