Saturday, 2 October 2021

घास और फूल की बातचीत

घास और फूल में एक दिन बहस हुई
फूल इतरा रहा था अपने पर
अपने सौंदर्य और रंग का गुमान था
वह घास को तुच्छ समझता
उस पर हंसता
उसका मजाक उडाता
घास चुपचाप रहता
मन ही मन मुस्कराता
कहता हंस ले
दो दिन में मुरझा कर गिर जाएंगा
या फिर कोई तोड़ ले जाएंगा
एक - दो दिन के बाद कचरे के ढेर में
वही सिसकता मर जाएंगा
मेरे कारण ही तू है
न जकड रखू मिट्टी से
तब तू न जाने कब ढह जाएं
लोग भले न मुझे देखें
क्या फर्क पडता है
पशुओं का पेट भरता हूँ
बिना मेहनत के उग जाता हूँ
छोटी छोटी जरूरत है मेरी
कहीं भी मेरी परवरिश हो जाती है
किसी पर निर्भर नहीं
छोटा ही सही जो हूँ उसी में खुश
उसी हरियाली में लहलहाता हूँ
हमेशा खुश रहता हूँ

No comments:

Post a Comment