अभी सब कुछ खतम नहीं हुआ है
बहुत कुछ बाकी है
मौसम बदला भले हैं
पर खत्म नहीं हुआ है
बरसात अभी भी खत्म नहीं हुई है
होगी आज नहीं तो कल
आशा तो अभी भी है
आस है तो सब है
सूखा नहीं पडा है
हरियाली अभी भी कुछ बाकी है
बूंदे जैसी ही पड़ेगी
वह भी लहलहाएगी।
No comments:
Post a Comment