हारना क्या होता है
वह तुम क्या जानो
पूछो उस हारने वाले से
कदम कदम पर जिसे हार मिली हो
प्रयास किया हो तब भी सफलता न मिली हो
कुछ ही कदम दूर रह गई हो
बाजी कोई और मार ले गया हो
प्रेम में हार
नौकरी में हार
जिंदगी के हर महत्वपूर्ण मोड पर हार
काबिलियत है
योग्यता है
मेहनत है
भाग्य नहीं है
तब क्या करें कोई
मन मसोसकर रह जाना पडता है
जिंदगी बोझिल लगने लगती है
जीना नहीं छोड़ा जाता
इतने कायर और कमजोर नहीं
पर पग पग पर असफलता आदमी को तोड़ देती है
सारे सपने चकनाचूर कर देती है
हार से सीखो
पर कितना सीखो यार
कभी तो जीत का साथ हो
किनारे तक आ जाते हैं
जैसे ही ऊपर चढने की कोशिश करते हैं
जलधारा फिर पीछे खींच लेती है
मझधार में ला पटकती है
उसी में डूबते - उतराते रहते हैं
कब समय खिसक जाता है
पता भी नहीं चलता
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment