Monday, 6 December 2021

बच के रहना रे बाबा बच के रहना

सब बैठे हैं तैयार
तुम्हारे चरित्र का प्रमाण पत्र देने के लिए
कौन कहाँ जाता है
क्या करता है
कितनी रात को घर आता है
फलाने की बेटी
फलाने का बेटा
ऐसा है ऐसी है
फलाने का पति तो फलाने की पत्नी
यहाँ तक कि काम करने वाली बाई भी
घर में बैठे बैठे सारे दुनिया जहान की खबर
इनको तो जर्नलिस्ट होना चाहिए
सी सी टी वी की भी जरूरत नहीं
ये अपने आप में स्वयं ही सी सी टी वी है
लोगों की हर हरकत पर नजर
ऐसे लोग आपके आसपास ही होंगे
शायद पहचान भी न पाएं आप
मीठी मीठी बात कर आपके करीब आएंगे
फिर आपकी ही बात चटखारे लेकर सुनाएंगे
आधा सच आधा फसाना
कभी-कभी तो पूरा ही झूठ
एकदम मन गढंत
आपने कल्पना भी न की होगी
तब ऐसे लोगों से दूरी बना कर रखने में ही भलाई है
बच के रहना रे बाबा बच के रहना

No comments:

Post a Comment