जिंदगी में कभी-कभी पीछे भी आना पडता है
कदम पीछे ले लेना पडता है
इसका यह मतलब नहीं
तुमने हार मान ली
गाडी को कभी-कभी रिवर्स गियर में लेना पडता है
तभी जाकर वह तेज रफ्तार में आती है
घोड़ा भी दो कदम पीछे जाता है
फिर वह सरपट दौड़ लगाता है
बाॅलिग करने के लिए गेंदबाज पीछे जाता है
तभी वह जोर की गेंद डालता है
और स्टम्प भी उडा देता है
कभी-कभी आगे ही नहीं
पीछे भी होना पडता है
छोड़ना पडता है
रणछोड़ दास की तरह
ये कौन हैं यह तो पता ही होगा
भगवद्गीता के उपदेशक और अर्जुन के सारथी
महाभारत के निर्णायक
भगवान कृष्ण
इसका यह मतलब नहीं
हार मान ली
फिर दुगुने उत्साह से खडे होने के लिए
सरपट दौड़ने के लिए
ऊंची उडान भरने के लिए
मंजिल पर पहुंचने के लिए
No comments:
Post a Comment