गांधी हर रोज अपमानित हो रहे हैं
कभी कोई कुछ कहता
कभी कोई कुछ कहता
आजकल एक साधु बाबा गांधी को अपमान भरे शब्द कहने के कारण चर्चित है
लोग इतिहास के पन्नों को खंगाल रहे हैं
गांधी की चुन चुन कर बुराई कर रहे हैं
लेकिन इससे क्या सच में बापू की महत्ता कम हो जाएंगी
इस महात्मा का कद इतना कमजोर है कि किसी के ढहाने से ढह जाएगा
यह सही है
सत्य और अहिंसा से आजादी नहीं मिलती
लेकिन हर बडे युद्ध के बाद अहिंसा का ही रास्ता अख्तियार करना पडता है
फिर वह महाभारत का विनाशकारी युद्ध हो
कलिंग का युद्ध हो
हिरोशिमा- नागासाकी पर बमबारी हो
युद्ध कभी जायज नहीं ठहराया जा सकता
भले ही लोग बम का जखीरा लगा रहे हो पर बात शांति की होती है
जहाँ शांति मजबूर वही युद्ध निश्चित
गांधी भगवान नहीं थे साधारण मानव थे
हो सकता है कुछ कमजोरी होगी उनमें
कुछ गलती की होगी
तब भी गांधी की महत्ता को कम नहीं आंका जा सकता
भारत के इस नंगे भिखारी ने वह कमाल किया जिसके सदियों से लोग कायल रहेगे
एक काठी से उन्होंने वह प्रहार किया जो बडे बडे अस्र - शस्त्र नहीं कर सकते
साबरमती के संत ने वह कमाल किया है जो बडे बडे दिग्गज हिटलर और सिकंदर नहीं कर सके
सबके दिलों को जीतने का रास्ता शांति से ही संभव है
अंग्रजों को यह बात समझ में आ गई थी
अब ज्यादा देर तक किसी को गुलामी में नहीं रख सकते
यह बैरिस्टर गांधी ने किया
उन्हीं के यहाँ सीख उनको ही सिखाया
नारा दिया
अंग्रजों भारत छोड़ो
प्रवचन देना आसान है
गांधी बनना आसान नहीं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
No comments:
Post a Comment