Monday, 6 December 2021

नहीं रहे विनोद दुआ

नहीं रहे विनोद दुआ
वह पत्रकार जो अपना लगता था
सहज और सरल भाषा
टेलीविजन जगत के शुरुवाती दौर के पत्रकार
शांत और सुलझे हुए
धीरे से अपनी बात रखना पर मजबूती से
चीखते - चिल्लाते कभी देखा नहीं
शुद्ध हिन्दी बोलने वाले
जायका इंडिया का
हर कोई को भाता था
इनका बोलने का लहजा
चुनाव के समय विवेचना और विश्लेषण करने का तरीका
हर एक शख्स की अपनी खासियत होती है
देखने से ही लगता था
यह व्यक्ति काफी पढा लिखा और समझदार है
समाचार जगत में एक विशिष्ट स्थान
इस सीनियर जर्नलिस्ट को भूल नहीं सकते
जब जब जर्नलिज्म की बात होगी
विनोद दुआ जी जरूर उसमें होंगे
भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏

No comments:

Post a Comment