Thursday, 9 December 2021

अलविदा जनरल साहब

चले गए जनरल रावत
देश को और हमें छोड़
यह देश तुम्हारे कार्यों को कभी नहीं भूलेगा
अपनी जीवनसंगिनी के साथ उस लोक में
जहाँ से वापस आना नामुमकिन
इस तरह से मृत्यु आएगी
दबे - छिपे और फिर विस्फोट करेंगी
यह तो तुमने क्या किसी ने न सोचा होगा
भारत माता का यह जाबांज सपूत
जो कहता था
गोली और बोली एक साथ नहीं
पहले गोली तुम्हारी तो उसके बाद हमारी भी चलेगी
शत्रु को ऐसे नहीं छोड़ा जा सकता
उसके नापाक कारनामों का सबक सिखाना ही होगा
और वह तुमने किया भी
मीडिया से भी क्यों छुपाना
घुस कर मारेगे
सब जगह डंका फैलाएगे
ताकि फिर किसी की हिम्मत न हो
सही भी है
कब तक शांति का राग अलापेगे
एक गाल पर थप्पड़ तो दूसरा सामने करेंगे
अब वह गोली का जवाब गोली से देने वाला नहीं रहा
अभी तो और जरूरत थी देश को
भारत माता की सेवा करने की
नियति ने विवश कर दिया
आज माता भी जार जार रो रही है
सब शोकाकुल हैं
देश के कर्णधार से लेकर सामान्य जन तक
यह क्षति अपूरणीय है
देश आपको हमेशा याद रखेंगा
अलविदा जनरल साहब ।

No comments:

Post a Comment