खुशबू की खुशबू
सुष्मिता का स्मित हास्य
यह सदा कायम रहें
अपार खुशियाँ मिलें
हंसती - खिलखिलाती यह जोड़ी संतोष से रहें
सुख - शांति और समृद्धि का वास रहें
सालोसाल यह साथ रहें
हंसते - मुस्कराने
लडते- झगड़ने
रूठते - मनाने का यह सिलसिला चलता रहें
हर मौसम सदाबहार हो
बरखा , ठंडी , गर्मी सब लाजवाब हो
हर साल कुछ नया हो
हर दिन कुछ खास हो
शादी की हर सालगिरह शानदार हो
बहुत- बहुत शुभकामना
तहे दिल से
No comments:
Post a Comment