Sunday, 31 December 2023

तीन सौ पैंसठ दिन और नव वर्ष

आज बहुत कुछ याद आ रहा
अतीत के पन्ने पलटते हुए
हर साल की एक नोटबुक 
जिसमें तीन सौ पैंसठ दिन
खत्म होती है 
रख दी जाती है 
मन के किसी कोने में
कुछ अच्छी कुछ बुरी
कुछ मिठास वाली तो कुछ कडुवी 
कुछ ऑख में पानी ला देती है
कुछ होठों पर मुस्कान 
कुछ दिल के बहुत करीब 
कुछ से तो बहुत दुराव 
कुछ अपने कुछ बेगाने 
कुछ मित्र कुछ शत्रु 
कुछ कही कुछ अनकही 
सामान्य सी तो बहुत सी 
वह तो आती ही नहीं 
कुछ भूला भी दी है
कितना याद रहेगा
यह उस बच्चे की तरह
या तो बहुत शैतान या बहुत होशियार 
कक्षा का वही बच्चा और उसका नाम याद रहता है
जीवन का हर पन्ना अनगिनत घटनाओं से भरा पडा
आज इस नोटबुक का आखिरी पन्ना
कल फिर से एक नयी नोटबुक बनानी है
नयी बातें लिखी जाएंगी 
नोटबुक बदल जाएंगी
हम वहीं रहेंगे 
अगली कक्षा के जैसे अगले वर्ष में पदार्पण कर जाएंगे 
खुशी खुशी सब कुछ नया नया
नये कपडे नये जूते नये बस्ते के जैसे
नये विचार नया संकल्प नयी संकल्पना 
जम कर तैयारी करेंगे 
परीक्षा देने और पास होने के लिए 
साल के अंत में रिजल्ट 
क्या पाया क्या खोया
लेखा जोखा करते 
अपनी उपलब्धियाँ गिनाये
अपनी कमजोरी और गलती स्वीकार करते
कुछ भाग्य और कर्म को साक्षी दार करते 
फिर आगे बढते 
यह क्रम जीवनपर्यन्त ।

Saturday, 30 December 2023

अलविदा 2023

जा रहे हो तुम
जाओ खुशी खुशी 
अलविदा तो कहना है
न कहें तो भी रूकेगो तो नहीं 
प्रकृति का नियम है 
जो आया है वो जाएंगा
तुम्हारी उम्र तो एक साल की
हमारी उम्र तो साठ के ऊपर की
अब तक हर वर्ष को जाते देखा है
नव वर्ष को आते देखा है
कुछ खोते कुछ पाते कुछ जूझते 
कितनों का हिसाब किताब और लेखा जोखा करें 
ऐसे ही एक दिन हम भी चले जाएंगे
कभी लौट कर न आने के लिए 
तुम तो हमारे जाने के बाद भी आते रहोगे 
हम तो शाश्वत नहीं है ना
फिर भी हम हर साल तुम्हारे आने का इंतजार करते रहते हैं 
ऐसा नहीं कि तुम कुछ देकर नहीं जाते
न जाने कितनी बार अपार खुशी दी है
खाली झोली को भरा है
इसके लिए बहुत बहुत शुक्रिया 
बरसों की मुराद पूरी की है
कभी-कभी लगता है
कहें कि ठहर जाओ
पर तुम तो ठहरने से रहें 
जाते जाते बस इतनी विनंती है
अपने आने वाले नए वर्ष से बिदाई लेते समय कान में कह जाना
खुशियाँ नव वर्ष में भी बरकरार रहें 
जो तुम्हारे समय में नहीं मिली अब मिल जाएं 
इंतजार रहेगा कब यह इच्छा भी पूरी हो
इच्छाओं का तो कोई अंत नहीं वे तो अनंत है
हम मनुष्य है ना 
उसी के साथ जीते हैं 
हर अपने से अपेक्षा रहती ही है तुमसे भी थी 
आने वाले से भी रहेंगी 
चलो अब बिदा लेते हैं कुछ ही समय बाकी है
फिर तुम यादों में 
इस साल ऐसा हुआ था वह याद रहेंगा
तुम भले भूलो हम न भूलेगे 
बहुत बहुत शुक्रिया 
     अलविदा 2023 

Monday, 25 December 2023

Marry Christmas

आया है क्रिसमस का त्योहार 
लेकर सबके लिए खुशियों का भंडार 
सबके जीवन में आए नित नयी बहार
समृद्धि और शांति का वास हो
सौहार्दपूर्ण और स्नेह हो
विश्व में अमन और भाईचारा हो
सब द्वेष भाव भूलकर 
मनाएं  क्रिसमस का त्योहार