मतलब निकल जाने के बाद
ढूंढ ढूंढ कर कमी निकालते हैं
जो शायद पहले नजर नहीं आयी
अब आ रही है
कोई बहाना तो चाहिए
तोड़ सकना मुश्किल
जोड़ना है नहीं
जोड़- तोड़ के चक्कर में
खुद उलझे रहते हैं
दूसरों को भी उलझाये रहते हैं
गाँठ टूट गई है
बांध दिया गया फिर से
वह टूटती रहती है बार बार
जोड़ते रहते हैं वक्त वक्त पर
क्या चक्कर है यह
बहुत बड़ी उलझन है
उलझ उलझ कर रहना है
सुलझाते सुलझाते क्या कुछ बदल गया
बात फिर भी बनी नहीं
ठीक ही कहा है कबीर ने
यह संसार कांटे की बगिया
उलझ- पुलझ मर जाना है
रहना नहीं देना बिराना है
No comments:
Post a Comment