भारत के वित्तमंत्री से लेकर प्रधान मंत्री तक का सफर
इसको अलावा आर बी आई के गवर्नर
संसार के महान अर्थ शास्त्री में गिनती
मौन और विनम्र रहकर भी काम किया जा सकता है
सादगी से भरा नेता
बिरले ही मिलेगे
और वह भी राजनीति में
मौनी बाबा ने बोलकर नहीं काम कर के दिखाया
छल- कपट से दूर
भ्रष्टाचार के युग में साफ- सुथरा
कीचड़ में कमल भी खिलता है
मनमोहन सिंह की बराबरी तो कोई कर ही नहीं सकता
सर आप जैसे लोग मिलना भारत का सौभाग्य
भारत माता अपने इस पुत्र पर सदैव गर्व करती रहेगी
इतिहास अपने इस मनमोहन को कभी न भूलेगा
अलविदा डाॅक्टर साहब
बड़े शौक से सुन रहा था
जमाना तुम्हारी दास्तां
तुम्हीं सो गए
कहते - कहते
No comments:
Post a Comment