जा जा जा जा जा 
ये हैं बरसात राजा 
कभी आगमन की प्रतीक्षा
कभी जाने की गुहार 
न आए तो मुश्किल 
ज्यादा आए तो मुश्किल 
जीवनदाता भी ये
विनाशक भी ये 
न आए 
तो न जाने कितनी मन्नते 
कितने प्रलोभन 
कभी यज्ञ तो कभी हवन
ये किसी की नहीं सुनते 
अपनी मनमर्जी करते 
न आए तो सूखा
आए तो सुनामी
हर जीव को इनकी प्रतीक्षा
पेड़ - पौधे , पशु- पक्षी 
मानव तो है ही 
हर्षित भी करते हैं 
रुलाते भी हैं
पपीहा तो प्राण भी दे देता है 
मेढ़क की टर्र टर्र भाती है 
जब बरसात हो झर - झर
कुछ भी हो 
आना - जाना इनकी मर्जी 
प्यारे भी सबके 
इनसे मुख नहीं मोड़ सकते 
तभी तो गाना बालपन का
ये रे ये रे पावसा 
तुला देतो पैसा 
पैसा झाला खोटा 
पाऊस आला मोठा 
No comments:
Post a Comment