आज कल साक्षी महाराज और कुछ लोगो के बेतुके बयान आरहे है ,४ बच्चे पैदा करो इसका क्या मतलब है?
इस मेहेंगाई और व्यस्तता के युग में एक बच्चे को ही योग्य और काबिल बनाया जय वही काफी है,
बच्चे पैदा करना ही बड़ी बात नहीं उनको योग्य नागरिक बनाना भी माता पिता का कर्तव्य है, इस मेहेंगाई और व्यस्तता के युग में एक बच्चे को ही योग्य और काबिल बनाया जय वही काफी है,
बढ़ती हुई जन संख्या से वैसे ही सब परेशान है उसपर इनलोगो की सलाह पत्थर पर सर पटकने जैसा है, बिना सर पैर के बात बोलना और विवाद उत्पन करना ये काफी दुर्भाग्य पूर्ण है,
हिंसा के कगार पर खड़े विश्व को महराज और उनके साथी शांति और अहिंसा का सन्देश दे तोह ज़्यादा अछा रहेगा ।
No comments:
Post a Comment