Wednesday, 21 January 2015

मैरी कॉम भारत का गर्व !!!



मैरी कॉम को घर घर लोगो तक पहुचने के लिए प्रियंका चोप्रा को धन्यवाद ,इसमें उनके अभिनय की तारीफ़ करनी होगी साथ साथ नार्थ-ईस्ट के लोगो के प्रति अपने पन की भावना भी विकसित हुई है,

उनकी शारीरिक रचना के कारण  ज़्यादातर लोग नार्थईस्ट के लोगो को चीनी, जापानी, नेपाली  समझा करते थे अपने देश में ही अजनबी यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, बॉक्सिंग या पर्वत की चढ़ाई, औरत किसी भी मायने में काम नहीं है,

और मैरी  कॉम ने तो शादीशुदा और २ बच्चो की माँ होने के बावजूद अपना परचम फहराया है,
औरत को बस मौका और सहयोग मिलना चाहिए तो वह कही भी अपनी उड़ान भर सकती है।









No comments:

Post a Comment